राहम पंचायत से मुखिया पद हेतु, चुनावी मैदान में उतरेंगे अरविन्द पांडेय - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, अप्रैल 17, 2022

राहम पंचायत से मुखिया पद हेतु, चुनावी मैदान में उतरेंगे अरविन्द पांडेय

हक-अधिकार की बात करने पर मुझे षड़यंत्र पूर्वक फंसाया गया है ताकि नहीं लड़ सकुं चुनाव, जनता देगी जवाब। : अरविन्द पांडेय

अरविन्द पांडेय, समाजसेवी राहम पंचायत 


टंडवा/चतरा  (एक संदेश भारत/बाल कृष्ण यादव) : प्रखंड क्षेत्र की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले पंचायत राहम से राहम निवासी समाजसेवी अरविन्द पांडेय ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया है कि मुखिया पद के लिए राहम पंचायत के जनता की मांग पर चुनावी मैदान में उतर रहा हुं।


उन्होने कहा कि हमारी लोकप्रियता व जनसामान्य का हमारे प्रति प्रेम से कुछ लोग बौखला गए हैं। और इस वजह से हीं मेरे खिलाफ षड़यंत्र करके मुकदमा दर्ज करवाया गया है ताकि मैं चुनाव नहीं लड़ सकुं। लेकिन मैं बहुत जल्द जनता के सामने आऊंगा और जनता के सहयोग से हीं चुनावी मैदान में उतरूंगा।


आगे उन्होनें बताया कि मुझे यदि राहम पंचायत कि जनता ने अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया तो मैं सर्वस्व समर्पण कर राहम पंचायत को पुरे राज्य में एक विशेष स्थान दिलाने के लिए प्रयास करूंगा।


अपने जारी ब्यान में उन्होने जनता से अपील किया है कि यह चुनाव गांव की सरकार चुनने का चुनाव है इसलिए बीना किसी डर भय या दबाव या लोभ लालच के आप मतदान करें और अपने पंचायतवासियों के भविष्य को आगे बढ़ाने और सुदृढ़ बनाने में एक जागरूक व समझदार नागरिक होने के अपने कर्तव्य का निर्वाह करें।


Post Top Ad