05 मई 2022 दिन गुरूवार को अपने हजारों समर्थकों संग करेंगे नामांकन।
![]() |
वर्तमान मुखिया अक्षयवट पांडेय। |
टंडवा (बाल कृष्ण यादव/एक संदेश भारत) : प्रखंड में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले पंचायत राहम पंचायत से निवर्तमान मुखिया अक्षयवट पांडेय एकबार फिर से चुनावी अखाड़े में मजबुत दावेदारी पेश करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि अक्षयवट पांडेय 2015 में लम्बे अरसे के बाद से झारखंड में शुरू हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दुसरे बार हए चुनाव में मुखिया चुनकर आए थे। 2010 में हुए पंचायत चुनाव में राहम पंचायत आदिवासी महिला सीट आरक्षित होने के वजह से अक्षयवट पांडेय चुनाव नहीं लड़ पाए थे।
2015 में हुए पंचायत चुनाव में राहम पंचायत से सरकार ने आरक्षण समाप्त कर सामान्य सीट घोषित किया और फिर क्या इन्होने चुनावी मैदान में उतरकर जनता का मत बहुमत के रूप में प्राप्त करते हुए अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रहे मासीलौंग निवासी तुलसी गंझु को 754 वोटों से पछाड़कर जीत सुनिश्चित किया।
इन्होने हमारे द्वारा पुछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मैंने पिछले 7 वर्षों के कार्यकाल में पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया साथ हीं जरूरतमंदो के लिए 24 घंटे तत्परता से खड़े होकर काम किया हुं। मैंने पंचायत के विकास के लिए लगातार जनता के साथ समन्वय स्थापित कर अपने स्तर से जनहित में बढ़ीया काम करने का प्रयास किया है। हमारे कार्यकाल में रिश्वत के रूप में किसी भी सरकारी योजना में पंचायतवासियों से एक पैसे का लेनदेन ना हीं किया हुं और ना हीं किसी को करने दिया हुँ।
आगे उन्होने कहा कि मुझे पंचायतवासियो पर भरोषा है कि सभी हमारे काम का निष्पक्ष आकलन करेंगे एवं पुन: एकबार मुझपर भरोषा करते हुए पंचायत के विकास के लिए मतदान करेंगे। यदि जनता का प्यार व समर्थन मिला तो मैं राहम पंचायत को और आगे बढ़ाने के लिए पुरे मनोयोग से काम करने और राहम पंचायत को एक विशेष स्थान पर स्थापित करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।