टंडवा मध्य क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में उम्मीदवारी पेश करेंगे मुकेश लाल कुशवाहा। - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, अप्रैल 21, 2022

टंडवा मध्य क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में उम्मीदवारी पेश करेंगे मुकेश लाल कुशवाहा।

किसान हितों को संरक्षित करना हमारा संकल्प। : मुकेश लाल कुशवाहा

प्रत्याशी मुकेश लाल कुशवाहा।

टंडवा (एक संदेश भारत/बाल कृष्ण यादव): झारखंड में 4 चरणों में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में टंडवा प्रखंड में चौथे चरण में मतदान है। इस बीच प्रखंड क्षेत्र से चुनावी अखाड़े में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए सब प्रत्याशी एकबार फिर से सक्रिय होकर समाज के बीच जनसम्पर्क अभियान में जुट गए हैं।


इसी बीच टंडवा प्रखंड के डहु निवासी मुकेश लाल कुशवाहा ने टंडवा मध्य क्षेत्र से चुनावी रणक्षेत्र में उतरने की घोषणा कर दिया है। बतातें चलें कि मुकेश लाल कुशवाहा नें पिछले चुनाव में भी चुनावी मैदान में थे और टंडवा मध्य महिला सीट आरक्षित होने के वजह से अपने धर्मपत्नी को चुनावी मैदान में उतारकर जनता के बीच गए थे। लेकिन इसबार टंडवा मध्य सीट सामान्य है इसलिए स्वयं हीं अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने के के जुगत में जुट गए हैं। 


 उन्होने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि मैं चुनाव में किसानों के हक व अधिकार के लिए प्रत्याशी बनकर समाज के बीच आ रहा हुं। मैं जिस क्षेत्र से आता हुं वह कृषी बहुल क्षेत्र है और मैं स्वयं किसान का पुत्र हुं और किसान भी हुं, इसलिए किसानों को होने वाली समस्याओं से अवगत हुं जिसके समाधान के लिए मैं चुनावी रणक्षेत्र में उतरने का फैसला लिया हुं। 


आगे उन्होने कहा है कि मैं राजनिति में समाजसेवा के लिए आया हुं एवं इसी लक्ष्य के साथ जनता के बीच मैं अपने विचार व योजना लेकर जा रहा हुं, जिसमें जनता का बढ़ीया सहयोग मिल रहा है, यदि जनता ने हमपर भरोषा जताया तो निश्चित रूप से मैं शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषी व रोजगार के क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास करूंगा ताकि क्षेत्र के लोग शिक्षित स्वस्थ व समृद्ध हों और हमारे क्षेत्र का नाम भी रोशन हो।

Post Top Ad