टंडवा उतरी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य पद हेतु सेरेनदाग निवासी प्रीति कुमारी लड़ेंगी चुनाव। - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, अप्रैल 25, 2022

टंडवा उतरी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य पद हेतु सेरेनदाग निवासी प्रीति कुमारी लड़ेंगी चुनाव।

क्षेत्र की तस्वीर व भविष्य संवारने की संकल्प के साथ चुनावी रणक्षेत्र में उतरी हूँ। प्रीति कुमारी

प्रत्याशी प्रिती कुमारी। 



टंडवा/चतरा (बाल कृष्ण यादव / एक संदेश भारत)  : झारखंड में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के इस महाकुम्भ में लाखों नए पुराने प्रत्याशियों ने डुबकी लगाने की तैयारी कर ली है । इसी कड़ी में चतरा जिला के टंडवा प्रखंड से टंडवा उतरी क्षेत्र से जिला परिसद सदस्य पद हेतु सेरेनदाग निवासी प्रीति कुमारी ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करवाकर उतरी क्षेत्र से होने वाले चुनावी प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा कर रख दिये हैं। प्रीति कुमारी जहां एक ओर युवा हैं तो वहीं शिक्षित भी हैं, इन्होंने विनोभा भावे विश्वविद्यालय से हिन्दी मे एमए तक कि पढ़ाई भी की है।



जहां इस चुनावी दौर में सैकड़ों सिर्फ हस्ताक्षर करने वाले उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं तो वहीं शिक्षित वर्ग स्वयं को राजनीतिक दांव पेंच से दूर करने में अपनी भलाई समझते हैं और सिर्फ मतदाता बनकर अपने राजनैतिक कर्तव्यों से छुटकारा पाना चाहते हैं। ऐसे समय मे जब शिक्षित और युवा ऊपर से महिला जब ऐसे निर्णय लेती हैं तो बेशक समाज को एक शानदार व प्रेरक संदेश देने का काम करती हैं। टंडवा प्रखंड के चुनाव का कार्य चौथे व अंतिम चरण में सम्पन्न होना है ऐसे में 1 मई से टंडवा के राजनीतिक तापमान इस गर्मी के मौसम में और भी ऊपर जाने वाली है।



प्रीति कुमारी ने हमसे बात-चित के क्रम में बताया कि मैं राजनीति में समाज सेवा के लिए आई हूं। मुझे टंडवा उतरी क्षेत्र के तस्वीर व भविष्य संवारने है जिसका मैं संकल्प ले चुकी हूँ। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझपर भरोषा जताया और जिम्मेदारी दी तो सबसे पहला काम अपने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का करूँगी। आज हमारे यहां कंपनियां स्थापित है हमारे लोग जमीन भी दिए हैं और जान भी दे रहे हैं जिसे अब रोकना होगा और मैं इसे रोकने के लिए हीं मैदान में उतरी हूँ।


Post Top Ad