मां का दूध बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ। : डॉ० शशांक - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, जून 02, 2021

मां का दूध बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ। : डॉ० शशांक

डॉ० शशांक 

रांची : विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर छात्र क्लब चिकित्सक मंच के तत्वावधान में क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा की अध्यक्षता में अमृतत्तुल्य दूध के पौष्टिक गुणों को बतलाया गया। जन जागरण अभियान का शुभारंभ करते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शशांक ने कहा मां का दूध बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ है। मां के दूध में एंटीबॉडीज होते हैं जो बच्चों को वायरल एवं बैक्टीरियल बीमारियों से रक्षा करता है साथ ही जो बच्चे लगातार छह माह तक अपनी मां का दूध पीते हैं, उन बच्चों में दम्मा एवं एलर्जी की बीमारी कम होती है। 


डॉक्टर स्पंदना चंद्रा ने बताया महिलाओं को भी अपने शरीर को स्वस्थ एवं ताजगी बनाए रखने के लिए प्रतिदिन दूध सेवन करना चाहिए। नियमित दूध लेते रहने से शरीर में स्फूर्ति एवं इम्यूनिटी पावर बढ़ती है, वही रक्तवीर डॉक्टर चंद्रभूषण ने कहा दूध में प्रोटीन,विटामिन ए,बी 2,डी. कैल्शियम आदि पाए जाते हैं जो बूढ़े,बुजुर्ग,बच्चे सभी के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।दूध वह अमृत है जो हर उम्र के लोग सेवन कर सकते हैं। 


शिव किशोर शर्मा ने विश्व दुग्ध दिवस,1 जून के इतिहास पर प्रकाश डाला।टेलिफोनिक वार्ता एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया। मौके पर क्लब के पूनम जायसवाल, सुजाता भकत, संजय कुमार वर्मा, कुमारी पूनम, रेखा कुमारी,रीना सिंह ने लोगों को दूध का सेवन करने की अपील किया। 

Post Top Ad