रक्तदान करते मोर्चा के कार्यकर्त्ता।
विकट परिस्थितियों में भी रक्तदान शिविर का आयोजन करवाना कार्यकर्त्ताओं के सेवा भाव के प्रति समर्पण को दर्शाता है। : अमरदीप यादव
हजारीबाग : भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला टीम हज़ारीबाग ने आज इंद्रपुरी चौक रेडक्रॉस भवन में कैलाश कुमार साव के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पिछड़ी जाती मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरदीप यादव शामिल हुए। आज दिन 12 बजे से 2 बजे तक हुए पहले दिन के शिविर में चार लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि श्री अमरदीप यादव ने कहा कि कोरोना काल से उत्पन्न विकट परिस्थितियों में भी रक्तदान शिविर का आयोजन करवाना कार्यकर्त्ताओं के सेवा भाव के प्रति समर्पण को दर्शाता है। यह संग्रहित यूनिट जरूरतमंदों को ओबीसी मोर्चा, मेडिकल कॉलेज और रेडक्रॉस के सहयोग से उपलब्ध कराया जाएगा।
![]() |
रक्तदान करते कार्यकर्त्ता व उपस्थित अधिकारीगण। |
मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर पुरे राज्य में चलाये जा रहे कार्यक्रम, मनाया जा रहा है सेवा सप्ताह। : मनोज गुप्ता
इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किये जा रहे सेवा सप्ताह के मद्देनजर सेवा के विभिन्न आयाम पूरे राज्य भर में विगत कई दिनों से चलाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज हज़ारीबाग़ में भाजपा पिछड़ी जाती मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने और लॉकडाउन खुलने के बाद पिछड़ी जाती मोर्चा द्वारा दोबारा रक्तदान शिविर का आयोजन कराया जाएगा।
शिविर में हज़ारीबाग़ जिला महामंत्री सुनील साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनोज कुमार गुप्ता, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी श्री रामजी प्रसाद कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रामकिशोर सावंत, जिला महामंत्री संतोष राणा, कुणाल कुमार केशरी, नागेंद्र राणा, सत्यजीत अग्रवाल, राजेश कुमार यादव, बापी कर्ण, भाष्कर शर्मा, सुबोध कुमार सिंह, विशाल साहू आदि लोगो ने सहयोग किया।