![]() |
फाइल फोटो |
टंडवा/चतरा : वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए टंडवा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी है की शुक्रवार को तेलियाडीह पंचायत सचिवालय में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ होगा । प्रखंड विकाश पदाधिकारी प्रताप टोप्पो ने उक्त क्षेत्र के लोगो से अधिक से अधिक 18+ लोग COWIN APP पर Registration कराकर टीकाकरण करवाने का आह्वान किया है। साथ ही बताया कि सीएचसी एवं एनटीपीसी व एरिया हॉस्पिटल बचरा, पिपरवार में भी वेक्सिनेशन का कार्य यथावत जारी रहेगा ।
