श्री राममंदिर शिलान्यास के दिन अपने घरों में दिवाली मनाए हिन्दू समाज। बाल कृष्ण यादव - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, अगस्त 05, 2020

श्री राममंदिर शिलान्यास के दिन अपने घरों में दिवाली मनाए हिन्दू समाज। बाल कृष्ण यादव


टंडवा/चतरा : हिन्दू जागरण मंच के युवा वाहिनी चतरा जिला अध्यक्ष बाल कृष्ण यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सम्पुर्ण हिन्दू समाज से आह्वान किया है कि 05 अगस्त को हो रहे श्री राममंदिर के भव्य शिलान्यास के दिन अपने घरों में महामंत्रों का जाप के साथ दिवाली मनाएं व दिप प्रज्जवलित कर खुशी मनाएं।  उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों के लाखों बलिदानों के बाद आज पुन: श्री राम भगवान अवध धाम पधार रहे हैं,उनका हजारों वर्षों का वनवास और हिंदू समाज के लाखों लोगों के बलिदान और करोड़ों लोगों के त्याग व तपस्या के परिणाम स्वरूप भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने हिंदू आस्था और श्रद्धा पर विश्वास रखते हुए श्रीराम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाकर राममंदिर के निर्माण का मार्ग को प्रशस्त किया था।जिसका शिलान्यास देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों होने जा रहा है। इस गौरवमय पल को संपूर्ण हिंदू समाज पूर्ण गौरव के साथ खुशी के रूप में महापर्व के रूप में मनाए। आगे उन्होने बताया कि यह विजय भारतीय संस्कृति और सभ्यता का है और इस इक्कसवीं सदी को भारतीय संस्कृति व सभ्यता के परचम पताका को पूरे दुनिया में लहराने का वक्त आ चुका है। अब एकबार फिर से हिंदू समाज के संगठित और एकता के तपोबल से भारत विश्वगुरू के पथ पर आगे बढ़ चुका है। जिसका स्वर्णिम शुरूवात विश्व के सबसे दिव्य श्रीराम जन्मभूमि पर विशाल श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ हो रहा है। इस मौके पर हम सभी संगठित एकता का प्रदर्शन अपने घरों में दिपोत्सव मनाकर करें।

Post Top Ad