समरस हिन्दू समाज से हीं समृद्ध भारत संभव है : दिनेश ठाकुर - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, अगस्त 04, 2020

समरस हिन्दू समाज से हीं समृद्ध भारत संभव है : दिनेश ठाकुर



टंडवा :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा  रक्षाबंधन उत्सव राहम गांव में मनाया गया। सेवा बस्ती में जाकर बच्चों और बुजुर्गों के बीच रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें मिठाई खिलाया गया। साथ ही साथ  समाज में सामाजिक समरसता का भाव पिरोने का काम किया गया। इस मौके पर समरस समाज के साथ शिक्षित समाज भी बने इसके लिए लगभग 200 बच्चों के बीच रक्षा-सुत्र बांधने के साथ पुस्तक ,पेंसिल,रब्बर देकर सेवा का कार्य किया गया। कार्यक्रम में सामग्री का राहम गांव प्रबुद्ध लोगों ने सहयोग किया जिसमें श्री ब्रजकिशोर पांडेय, इंद्रजीत जी, परमानंद पांडे, अजीत पांडे, राजन पांडेय,राजेश जी ,ऋषि पांडे आदि ने किया। सभी को संघ की ओर से आभार प्रकट कर साधुवाद प्रेषित करते हुए आगे भी समाजिक कार्यों में सहभागिता का आग्रह किया। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री दिनेश ठाकुर ने कहा कि समरस हिन्दू समाज से हीं समृद्ध भारत कि परिकलपना को पुर्ण किया जा सकता है। जिसके लिए पुरे देशभर में संघ के करोड़ो स्वयंसेवक लगातार मेहनत कर रहे हैं। उन्होने बच्चों और युवाओं से आह्वान भी किया आप सभी शाखा आएं और तन-मन से मजबुत होकर राष्ट्ररक्षा के इस महायज्ञ में अपना समर्पण करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुरेंद्र जी, सुखदेव जी, मधु जी ,प्रिंस जी ,नितेश जी, आनंद जी, रामबालक जी, राहुल जी ,चंदन जी ,शंभु कुमार जी ,अक्षय जी, बालकृष्ण जी नें जय कुमार जी के नेतृत्व में अहम भुमिका निभाया।

Post Top Ad