विश्व संवाद केंद्र बिहार का त्रिदिवसीय ई-कार्यशाला का दूसरा दिन आज संपन्न। - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, जून 28, 2020

विश्व संवाद केंद्र बिहार का त्रिदिवसीय ई-कार्यशाला का दूसरा दिन आज संपन्न।


पटना (बाल कृष्ण यादव) : विश्व संवाद केंद्र बिहार द्वारा नागरिक पत्रकारिता ई-कार्यशाला का आयोजन 27 जून से 29 जून तक किया जा रहा है। इस कार्यशाला का आज दूसरा दिन मुख्य वक्ताओं ने कार्यशाला में भाग ले रहे झारखंड-बिहार से करीब दो दर्जन प्रतिभागियों को समाचार संप्रेषण की बारीकियां और सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारिता की चुनौतियां और समाधान विषय पर हम सभी नागरिकों का कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे अतिथियों ने बताया कि जहां आज मेन स्ट्रीम मीडिया किसी पक्षपात पूर्ण खबर को दिखाने या दबाने का प्रयास करती है तो यह सोशल मीडिया ऐसी खबरों को देश और समाज तक लाने का एक जरिया और साधन है, बस हम सभी को ध्यान रखना है कि हम सभी तथ्यपरक,प्रमाणिक और सत्यता के कसौटी पर खरे उतरने वाले खबरों को देश और समाज तक लाने के लिए सोशल मीडिया का सदुपयोग करें।

Post Top Ad