गरीब परिवारों के तन और मन को सुकून पहुंचा रहा है, मोदी आहार : ईश्वर दयाल पांडेय - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, मई 30, 2020

गरीब परिवारों के तन और मन को सुकून पहुंचा रहा है, मोदी आहार : ईश्वर दयाल पांडेय


टंडवा : प्रखंड के कशियाडीह में 10 परिवारों के बीच मोदी आहार का वितरण किया गया । सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण जारी लॉक डॉन में मोदी आहार इन जरूरत मंद गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है।  जो उनके तन और मन को सुकून देने वाला है। वहीं इस वितरण के समय उपस्थित लोगों को वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा सोशल डिस्टेन्स का पूर्ण पालन करने के लिए कहा गया । ललित साव और फूलचंद साव ने उपस्थित लोगों से आगे भी हर संभव मदद के लिए हमेशा खड़ा रहने का भरोसा दिया। मोदी आहार पाकर लोगों ने आभार प्रकट किया। मौके पर नरेश प्रसाद, सुमन भारतीय, राज कुमार उपस्थित थे।

Post Top Ad