नावा बाजार थाना प्रभारी के उपस्थिति मे रजहारा कोठी पोखरी तलाब से 10 वर्षीय दीपक के शव बरामद। - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, मई 31, 2020

नावा बाजार थाना प्रभारी के उपस्थिति मे रजहारा कोठी पोखरी तलाब से 10 वर्षीय दीपक के शव बरामद।


स्थानीय गोताखोर अजित चौहन के द्वारा 4घंटे मे शव निकाला गया। 

पलामू/नावा बाज़ार (निरंजन सिन्हा) : नावा बाजार रजहारा कोठी निवासी दया नंद चौहान द्वितीय पुत्र दीपक कुमार पांचवीं कक्षा के छात्र 10 वर्षीय रजहारा कोलयरी के पोखरी तलाब मे रबिवार को अपने बडे भाई के साथ दो पहर मे नहाने गया था । नहाने के दौरान दीपक कुमार गहरा पानी मे डुब जाने के कारण तलाब मे शव लपाता था । घटना के खबर नावा बाजार थाना प्रभारी को दिया गया । घटना के खबर मिलते ही प्रभारी राकेश कुमार रवि घटना स्थल पहुंच कर घटना के जनकारी ली और स्थानीय लोग व गोताखोरो के द्वारा शव को खोजने की प्रक्रिया तलाब मे जारी की । 

जो स्थानीय गोताखोर अजित चौहन के द्वारा चार घंटे में शव को खोज कर  निकाला गया । वही थाना प्रभारी के द्वारा शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतू मेदनी नगर भेज दिया गया । और गांव वाले अभिवाक को र्निदेश दिया गया कि यह गहरी तलाब मे किसी का बचा नही नहाऐ । वही गरीब परिवार प्रति दिन मजदूरी कर अपने परिवार चलाने वाले दयानंद चौहन के पुत्र के मौत पर गहरा सदमा पहुचा है ।

दयानंद के दयनीय स्थिति को देखते हुए संसकार करने हेतु जिप सदस्य अनुज राम,मुखिया कुसुम देवी के उपस्थिति मे पंचायत सचिव के द्वारा दो हजार नगद राशि व 40 केजी चावल सहयोग दिया गया । मौके पर ए एस आई भासो रजक, समिति सदस्य धन्जय चंद्रवंशी, पंचायत सचिव अभिषेक कुमार, विनोद राम, समाजसेवी जन्मजय पांडे समेत सैकड़ो लोग तलाब के पास उपस्थित थे ।

Post Top Ad