कान्हाचट्टी/अभिषेक सिंह : कान्हाचट्टी प्रखण्ड के जमरी गांव में बीते 27 मई को दो समुदाय में हुई मारपीट मामले में अनुसंधान के चौथे दिन एक कुवे के गहन जांच में प्रतिबंधित मांस का अवशेष मिलने के बाद हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री अवधेश सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुवे कहा है कि अपराधिक घटनाओं में पुलिस खुलासा करना तो दूर की बात अपराधियों तक को पकड़ने में नाकाम साबित रही है।
ऐसे में लोगों का पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है। अनेक मामलों में पुलिस केवल लकीर ही पीट रही है, जबकि अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के बाद मौज काट रहे हैं। ऐसे हालात में पुलिस पर घटनाओं के खुलासे और अपराधियों को पकड़ने का दबाव बना हुआ है। बीते 27 मई को कान्हाचट्टी प्रखण्ड के जमरी गांव में एक कूवे में प्रतिबंधित मांस फेकने को लेकर दो समुदाय के बीच आपस में मारपीट हुई थी।
चौतरफा दबाव के बाद पुलिस ने तुरंत तत्परता दिखाते हुवे एक दिन के भीतर दोनों समुदाय के एक एक लोगो को गिरफ्तार किया और मामला को शांत करवाया था। लेकिन दूसरे समुदाय के लोगो द्वारा प्रशासन पर लगातार कुवे को तलाशी करने के लिए दबाव बनाते बनाते रहे। लगातार दबाव बनने के बाद प्रशासन ने 4 दिन बाद 31 मई शाम को सदर इंपेक्टर लव कुमार,थाना प्रभारी विकास पासवान,कान्हाचट्टी बीडीओ सह सियो पप्पु रजक के उपस्थिति में कुवे का तलाशी की गई जहा कुछ मात्रा में प्रतिबंधित मांस का अवशेष भी बरामद हुई।
अब देखना दिलचस्प ये होगा कि अब इस पूरे मामले में पुलिस किन किन लोगो को आरोपी बनाती है। हालांकि इस पूरी मामले में कुल 122 लोगो के ऊपर आवेदन किया हुआ है जिसमें से एक समुदाय के 97 और दूसरे समुदाय के 25 लोगो पर मुकदमा किया गया है।
क्या कहते है प्रशासन अधिकारी।
राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान से इस मामले में बात किया गया तो बताए कि इस घटना को गहन जांच किया जा रहा है और उनके लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। जांच के क्रम में ही कल एक कुआ का गहन जांच किया गया था जहां एक बोरा में कुछ प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ था। जिसे जांच में रांची भेजा गया है। इस मामले लो लेकर और 5 लोगो के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सभी तरह के कदम उठा रही है। जल्द ही आरोपी पुुलिस की गिरफ्त में होंगे और कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
