जीवन दायिनी बना जीवन ज्योत पलामू की टीम। - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, मई 30, 2020

जीवन दायिनी बना जीवन ज्योत पलामू की टीम।


पलामू/प्रभु कुमार सोनी : कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में दैनिक मजदूरी कर जीविका चलाने वाले लोगों को इन दिनों लॉक डाउन के दौरान काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस महामारी को ध्यान में रखते हुए जीवन ज्योत टीम पलामू के द्वारा पलामू के ही कान्दू मोहल्ला वार्ड नंबर 19 Hp गैस गोदाम के बगल में 25 से अधिक जरूरतमंद परिवारों के बीच 75 किलो चावल, 50 किलो आटा ,25 किलो आलू, 25 किलो नमक, 25 पीस साबुन समेत रोजमर्रा की वस्तुएं वितरण किया गया। साथ ही करोना वायरस को लेकर के लोगों को जागरूक भी किया गया। खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जीवन ज्योत परिवार के सदस्य का नामावली टीम संचालक चिंटू दुबे, गौतम कुमार, अनिकेत कुमार, बिट्टू गुप्ता, पूजा कुमारी, मिंटू दुबे, हर्ष कुमार,  कुमारी खुशी दुबे ,रवि कुमार, इत्यादि

Post Top Ad