संजीवनी के तरह सुरक्षा कवच है कोविड वैक्सीन,सभी लगवाएं : गुलशन हिन्दुस्तानी। - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, मई 29, 2021

संजीवनी के तरह सुरक्षा कवच है कोविड वैक्सीन,सभी लगवाएं : गुलशन हिन्दुस्तानी।

वैक्सीन लगवाते हुवे। 


रांची

: हिन्दू जागरण मंच के राँची जिला उपाध्यक्ष गुलशन हिन्दुस्तानी ने कोरोना टिका लगवाते हुए सारे भारत के नागरिको से अपील की है कि बिना किसी अफवाहों एवं डर के कोरोना वैक्सीन लें।साथ ही उन्होंने कहा की मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है भारत के वीर सपूत विनायक दामोदर सावरकर जी की 138 वी जयंती पर वैक्सीन लिया।सभी युवाओं से मेरा ये आह्वान है कि आप वैक्सीन अवश्य लें और एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते अपने राष्ट्र और धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गाँव-गाँव मे घर-घर जाकर सभी को वैक्सीन लेने हेतू जागरूक करे।क्योकि गाँव के लोग अभी भी अफवाहों के कारण डरे हुए है और बहुत से लोगो को रजिस्ट्रेशन करना व स्लॉट बुकिंग करना नही आता है वैसे लोगो को सारी चीज सिखलाने की कोशिश करे क्योकि भारत एक युवाओं का देश है और युवाओं ने जोश व जुनून के साथ कदम से कदम मिलाकर ऊँच,नीच का भेद मिटाकर चले तो निश्चित ही कोरोना जैसे महामारी से जल्द ही देश को मुक्ति मिलेगी।

Post Top Ad