![]() |
| मृत पड़ा शव। |
छतरपुर/पलामू (निरंजन सिन्हा) : मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई और इस घटना में उसके तीन मासूम बचे पूरी तरह से बेसहारा हो गए। घटना सुबह करीब पांच बजे की है जब एक अनियंत्रित हाईवा ने ( वाहन संख्या जेएच03 एस 7553 ) छतरपुर - जपला मुख्य पथ पर स्थित पहाड़ी गांव के नजदीक एक भैंस को चपेट में ले लिया फिर फरार होने के क्रम में आगे जा खेंदरा ग्राम के नजदीक तीस वर्षीय महिला चिंता देवी पति धर्मेन्द्र पड़हिया को अपने जद में ले लिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।
वहीं टक्कर के बाद वाहन सड़क से दूर गढ़े में जा गिरी । घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कई घंटो तक सड़क जाम कर दिया व महिला के बेसहारा बच्चो व दाह संस्कार के लिए मुआवजा की मांग करने लगे । जिसके बाद मौके पर पहुंचे छतरपुर बीडीओ व सीओ के समझाने बुझाने पर जाम हटाया गया व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
पूरी घटना में जो दुखद बात सामने आई है ओ है की महिला अति गरीब आदिम जनजाति की थी जिसका पति दिमाग हालत खराब होने से पिछले पांच वर्षों से फरार है, महिला वर्तमान में अपना ससुराल छोड़ जो मायके में ही अपने स्वर्गीय पिता भिखारी पड़ाहिया के घर रहती थी। घटना से इसके तीन बच्चे पूरी तरह बेसहारा हो गए ।
वहीं जानकारी के अनुसार वाहन के पुख्ता कागजात भी मौजूद नहीं है । गाड़ी का बीमा व फिटनेस दोनों फेल है। पूरे लॉक डाउन के दौरान इस तरह की दुर्घटना में कमी आईं थी। वैसे अब मिल रही छूट के बाद लगातार ऐसी घटनाओं से लोग आए दिन रूबरू हो रहे ।
